Sunday, January 2, 2011

भोले बाबा P

बा


मेरा शंकर भोला हे
मेरा शंकर भोला हे
अरे एसा हे व्ह भोला
उसको नही चाहिये ईत्र
उसको तो चाहिए बैल पत्र
वह तो दुखियों के दुख दूर करता हे
सिर्फ ऐक लोटा जल से खुश होता हे
वह तो मस्त धतूरे से रहता हे
और खुश होकर जो मांगो वह देता हे
खुश होकर देदिया वरदान भसमासुर को
हो जाएगा भस्म छुएगा जिस के सिर को
वह पड गया भोले बाबा के ही पीछे
करने को भस्म
विशनु जी ने मोहनी बन कर
बचाया भोलेनाथ को
कहे मदन गोपाल भइ
कर लो खुश तुम भी भोलेनाथ को

Labels: