नय्या के खेवनहार P
नय्या के खेवनहार ,ओ मेरी नया के खेवनहार !
कर दो मेरा उद्धार ,लगादे नय्या उस पार !!
मानूंगा में तेरा आभार !ओ मानूंगा में तेरा आभार !!
गहरा पानी है , और मेरी नादानी है !
रोज़ करूं में तेरा ध्यान ,जुबान से करू कैसे में तेरा गुणगान !
तू है मेरा शंकर महान ,तेरे ऊपर करू में अपनी न्योछावर जान !!
कहे मदन गोपाल ,बनूँ में तेरा दास बस यही है मेरी आस !
१-२-२००५
कर दो मेरा उद्धार ,लगादे नय्या उस पार !!
मानूंगा में तेरा आभार !ओ मानूंगा में तेरा आभार !!
गहरा पानी है , और मेरी नादानी है !
रोज़ करूं में तेरा ध्यान ,जुबान से करू कैसे में तेरा गुणगान !
तू है मेरा शंकर महान ,तेरे ऊपर करू में अपनी न्योछावर जान !!
कहे मदन गोपाल ,बनूँ में तेरा दास बस यही है मेरी आस !
१-२-२००५
Labels: नय्या के खेवनहार