Monday, November 28, 2011

गीता सार -२

आज का जीवन सूत्र-२८-११-२०११
To SEE MORE POSTINGS(AAJ KA VICHAR) VISIT BLOGS 
गीता सार -२ 
तुम्हारा क्या गया ,जो तुम रोते हो ?तुम  क्या लाये थे ,जो तुम ने खो दिया ?तुमने क्या पैदा किया था ,जो नाश हो गया ?न तुम कुछ लेकर आए ,जो लिया ,यहीं से किया १ जो दिया यहीं पर दिया !जो लिया इसी (भगवान ) से लिया  ! जो दिया इसी को दिया ! खाली हाथ आए ,ओर खाली हाथ चले !जो आज तुम्हारा है , कल  किसी ओर क़ा था ! परसों किसी ओर क़ा होगा ! तुम इसे अपना समझ कर मग्न हो रहे हो ! बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दू:खों क़ा कारण है ! 

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज

Jeewan mein kabhi darna nahin;






28 November 08:37
Jeewan mein kabhi darna nahin;
Sir neechaa kabhi karna nahin;
Himmat wale tu sir utha kar chal;
hagwan tere saath hai har chinn har pal.



आज का विचार -28/11/11






कभी-कभी भगवान से उनके लिए भी दुआएँ माँगो जिनका आप सदा बुरा चाहते हो।
इससे आपकी सोचने की शक्ति में सुधार होगा, आत्मा भी बलवान होगी।
 
 

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज

Sometimes seek God's blessings for those, who you do not wish well.

 

By doing this, your thinking power will improve and your soul will become strong as well.


Translated by Humbel Devotee
Praveen Verma