Tuesday, September 8, 2009

रमता राम फकीर P

  • रमता राम फकीर हूँ में ,
  • जहां गया वहीं का हो गया ,
  • आज यहाँ हूँ कल वहां ,
  • ना जाने मौत के बाद कहाँ ,
  • यह चक्कर तो चलता ही रहेगा ,
  • आ निकल बाहर इस चक्कर से ,
  • मान कहना मदन गोपाल का ,
  • लेना शुरू करदे नाम गुरु का ,
  • बेडा पार हो जाएगा ,
  • चक्कर भी ख़तम हो जाएगा !

Labels: