मेरे प्रभू P
मेरे प्रभू
प्रभू तेरे चरण और मेरा सिर
तेरे चरण देखें मेरी आँखें
कान सुने तेरे आने की आहट
नाक ले सुगंध आने की
जिव्हा आपके नाम का स्वाद ले
और मन इन सबका आनंद
दुनिया की आस छोड़ कर
बस तुम में हे लागे लगन
यह हे प्रार्थना मदन गोपाल की
इसे स्विकार करो मेरे प्रभू
Labels: मेरे प्रभू