Friday, September 4, 2009

मेरे प्रभू P


मेरे प्रभू

प्रभू तेरे चरण और मेरा सिर

तेरे चरण देखें मेरी आँखें

कान सुने तेरे आने की आहट

नाक ले सुगंध आने की

जिव्हा आपके नाम का स्वाद ले

और मन इन सबका आनंद

दुनिया की आस छोड़ कर

बस तुम में हे लागे लगन

यह हे प्रार्थना मदन गोपाल की

इसे स्विकार करो मेरे प्रभू



Labels:

माया P


माया
जब गया सब समाप्त
छोड़ गया जो जोड़ा था
और समाप्त हो गया खेल
परदा गिर गया और नाटक ख़तम
जहां मौत आनी होती है
पिंजरे को खींच कर
या चोटी पकड़ कर वहां ले जाती है
इसलिए मत् जयादा जोडो
जितनी जरुरत है उतना ही जोडो
कहे मदन गोपाल ,जोड़ना है तो
पुण्य जोडो ,धर्म जोडो .माया न जोडो !

Labels: