Saturday, July 19, 2008

ओ डमरू वाले बाबा , P



  • ओ डमरू वाले बाबा ,

  • ओ त्रशूल वाले बाबा ,

  • तेरे डमरू की आवाज से ,दुष्टों के दिल दहले ,

  • पर देखो तेरी महिमा ,

  • इसी आवाज से ,

  • भक्तों का दिल बहले ,

  • तेरा त्रशूल ,सातविकता ,तामसिकता ,

  • व् राजसिकता को दरशाती हे ,

  • कहे मदन गोपाल भक्तों के ऊपर ,

  • प्यार बरसाती है !

Labels: