Friday, November 25, 2011

आज का जीवन सूत्र-२५-११-२०११

आज का जीवन सूत्र-२५-११-२०११
To SEE MORE POSTINGS(AAJ KA VICHAR) VISIT BLOGS 
जीवन में जो भी कर्म करो ,होश में करो !क्रोध में भी अगर होश रह जाए तो  विनाश नहीं होता !

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज

आज का विचार 25/11/11






विचारों को शुद्ध करने के लिए प्रार्थना अदभुत शक्ति है।

 

परम पूज्यसुधांशुजी महाराज

  

Prayer has an amazing power to purify the thoughts.

 

Translated by Humble Devotee

Praveen Verma

 


आज का विचार -24/11/11






अगर थोड़ा-सा भी कोई आपका भला करे तो आप कितना कितना धन्यवाद करते हें । लेकिन वह जो रात-दिन आपका भला कर रहा है, आप पर कृपा कर रहा है, क्या हम इतना-सा भी नहीं कर सकते कि सुबह शाम बैठकर हाथ जोड़कर उस दाता से कहें कि प्रभु तेरा लाख-लाख शुक्र हें । तूने हम पर बड़ी कृपा की । इतनी सभ्यता का परिचय तो कम-से-कम हमें देना चाहिए । 

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज


If someone does even a small favor to us, we thank that person over and over. But one who constantly does favors and bestows HIS grace and kindness day and night, we should THANK that Almighty million times with folded hands and be grateful towards him. This much courtesy and decency we all should have.

 

HAPPY THANKSGIVING TO ALL FROM THE VJMNA FAMILY. LET'S MAKE A DAILY PRACTICE OF COUNTING OUR BLESSINGS.

 

Jai Sadguru !


Humble Devotee

Praveen Verma

 



आज का विचार -23/11/11






आपके हाथ में कर्म करने का पूरा पूरा अधिकार है। आप जहॉ तक हो सके उसे अच्छा बनाइए।

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज

You have the complete right to do an action. Make your actions as good as possible.


Translated by Humble devotee
Praveen Verma