Saturday, October 20, 2007

तेरा नाम लेते P

तेरा नाम लेते लेते
तेरानाम लेते ही मन मेरा शांत हुआ ,
जिव्हा से अमृत झड़ने लगा !
में तेरा हुआ तू मेरा हुआ ,
हम दोनों का ऐसा मिलन हुआ !
संसार को में भूल गया ,
और तेरे नाम में ,मैं गुम हुआ !
तेरे नाम को लेते लेते ,
में बस मदहोश हुआ !
और तुम तक पहुंचने का रास्ता मुझे मालूम हुआ !
काम क्रोध लोभ मोह का चकनाचूर हुआ !!
तेरी कृपा होते ही अन्दर का ,सब मैल दूर हुआ !
अब कुच्छ नहीं चाहिए मुझे ,में तेरा हुआ तू मेरा हुआ !!
दोडे आओ दोडे आओ ,धीरज मेरा खतम हुआ !
वियोग का वक्त खतम हुआ , कहे मदन गोपाल तेरे चरणों में मेरा ध्यान हुआ !!
१५-३-२००५

Labels: