Saturday, November 1, 2008

आन मिलो



  • प्रभू जी मोसे आन मिलो !

  • मेरे मन मनदिर में आन बसो !

  • में हूं तुम्हारा नालायक बेटा !

  • मेरी गलती माफ करो !

  • मोसे काहे रूठे हो !

  • अब देर न करो मोसे आन मिलो !

  • कब तक रहोगे रूठे !

  • मोको छोड कहां को चले !

  • आओ आओ जलदी आओ !

  • या मोको बुलाओ !में बेकल हूं तुम्हारे बिना !

  • हे प्रार्थना मदन गोपाल की !

  • प्रभूजी मोसे आन मिलो!

Labels: