Wednesday, August 31, 2011

आज का जीवन सूत्र-३१ -८-२०११

आज का जीवन सूत्र-३१ -८-२०११
TO SEE MORE POSTINGS VISIT BLOGS 
रोते को रुलाया जाता है ,डरते को डराया जाता है यह ही दुनिया के रीत है इसलिए रोते हुए और डर कर मत् रहो !

धन कैसे कमाएं


 



Subject: ] धन कैसे कमाएं


धन कैसे कमाएं
१] ध्यान रखें धन पाप की कमाई का न हों !
२] ध्यान रखें धन कमाने मैं आपकी सेहत न खराब हों जाए 
३] ध्यान रहे धन कमानें मैं
आपके रिशते न ख़तम हों जाएं !

४] ध्यान रहे धन कमाने मैं आप धन के चौकीदार बन कर न रह जाएं !
५] ध्यान रहे धन को अच्छे काम मैं खर्च करना भी आना चाहिए !
६] ध्यान रहे धन कमाते कमाते आपकी नीद खराब न





आज का विचार -31/8/11






अगर आप अपनी दृष्टि में स्वंय को ऊँचा देखना चाहते हो तो ऊँचाई की बात सोचना शुरु कर दीजिए। अपनी कल्पनाओं को ऊँचा उठाइए।


परम पूज्य सुधांशुजी महाराज



If you want to achieve great heights, use your thoughts to imagine it to be so.


 
Translated by Humble Devotee
Praveen Verma