Friday, May 11, 2012

गुरुवर को वहीं पायेगा

गुरुवर  
ओ बन्दे हो जायेंगे दूर दुःख के फंदे ,
जहां भी तू जाएगा ,
गुरुवर  को वहीं पायेगा ,
तेरी रक्षा करने को ,
जहां भी तू होगा ,
भागे चले आयेंगे ,
विशवास तो करके देख ,
उन पर श्रधा करके  देख ,
कहे मदन गोपाल जब तू उन मैं ,
घुल जाएगा वह तेरे ही हो जायेंगे !

Labels: