Wednesday, April 20, 2011

प्रभु लागी लगन तेरे चरणों में

प्रभु लागी लगन तेरे चरणों में ,
अरे में तो हुआ ऐसा मगन ,
देख  कर तुम्हारा आगमन,
में ने जब तुम को पास पाया ,
मेरा सब दुखड़ा ,जाने कहाँ ग़ुम होगया ,
अरे में तो तुम में ऐसा रमा ,
मेरा ध्यान दुनिया से ही हट गया ,
कहे मदन गोपाल ,मोहे लागी लगन ,
में तो हो गया मगन !


Labels: