Sunday, December 25, 2011

गुरूजी एक कहानी सुनाते हैं भगवान के ऊपर बस विश्वास होना चाहिए :
एक व्यक्ति क़ा भगवान् के ऊपर बहुत विश्वास था .जब वह समुंदर के किनारे घूमने जाता था उसके पीछे दो पैरों के निशान दीखते थे ! एक दिन वह बीमार हो गया ओर घूमने गया ! उस दिन उसने एक ही पैर क़ा निशान दीखा ! उस ने भगवान् से शिकायत की कि भगवान् आज आपने भी साथ छोड़ दिया !आज बस मेरे ही पैर के निशान दीख रहे हैं ! भगवान् ने कहा मेरे बच्चे वह मेरे पैर के निशान हैं ! व्यक्ति ने पूछा फिर मेरे पैर के निशान कहाँ हैं ! भगवान बोले मेरे बच्चे मैंने तुझ को गोदी में ले रखा हे ! यह हे विश्वास क़ा फल !

आज का जीवन सूत्र-२५-१२-२०११

आज का जीवन सूत्र-२५-१२-२०११
To SEE MORE POSTINGS(AAJ KA VICHAR) VISIT BLOGS 
चिंता आप को खोकला कर देती है  जैसे दीमक लकड़ी को खोकला कर देती है  ! चिंता से बचो ,चिंतन करो चिंता नहीं !

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज

आज का विचार - 25/12/11



---------- Forwarded message ----------
From: vjm na


कितना संग्रह कर लिया – इसकी कोई कीमत नहीं। कितने आनंद से कोई जी लिया, इसकी कीमत है।
   
परम पूज्य सुधांशुजी महाराज
How much you have collected has no value. Living your life with joy and delight is valuable.


Translated by Humble Devotee
Praveen Verma