Thursday, June 6, 2013

तेरी माया हे

तेरी माया हे निराली 
तू खुद भी है निराला 
ऒ दुनिया के रखवाले 
मुझे सदा अपनी कृपा देने वाले 
ओं मेरे भोले भंडारी 
मेरी निगाह  लगी है तेरी ओर 
औ मेरे प्रभू मेरा हात
 कभी न छोड 
मैं तेरे चरणों का दास हूँ 
कहे मदन गोपाल 
कर मेरे प्रभू इतनी कृपा 
और दे स्थान अपने 
 चरणों मैं 
मिटा दे जिन्दगी भर की प्यास 
बस जग जाए तुझ मं आस !


Labels:

प्रभूजी मेरे

प्रभूजी मेरे 
आन दरस दिखला दो 
मैं प्यासा  हूँ जन्म जन्म का 
मेरी प्यास बुझा दो 
प्रभू ली मेरे 
तुम बिन मन मंदिर हे सूना सूना 
हे प्रार्थना मदन गोपाल की 
इस मैं बैठ कर इसको सजा दो 
प्रभू जी मेरे !

Labels:

तेरी दुनिया

तेरी दुनिया मैं आके 
फंस गया हूँ 
उलझ गया हूँ 
तेरी महरबानी हो जाए 
तो सब उलझन सुलझ जाएँ 
कहे मदन गोपाल 
ऐसा दो आशीर्वाद 
तेरा दीदार हो जाए 
तो कल्याण हो जाए !

Labels:

तू तो अंतरयामी

तू तो अंतरयामी हे 
सारे जग का स्वामी हे 
हे मेरे जगदीश्वर 
कहे मदन गोपाल
 दया कर दो 
तो आपकी महरबानी हे !

Labels:

ओ मेरे दाता

ओ मेरे दाता 
भाग्य विधाता 
तू तो हे दुनिया का रखवाला 
जीवन दाता 
कर दे कृपा मेरे ऊपर 
लगा दे पार मेरी नय्या 
कहे  मदन गोपाल 
में जीता हूँ तेरे सहारे 
तू ही तो हे मेरा पालन हार !

Labels: