तेरी माया हे
तेरी माया हे निराली
तू खुद भी है निराला
ऒ दुनिया के रखवाले
मुझे सदा अपनी कृपा देने वाले
ओं मेरे भोले भंडारी
मेरी निगाह लगी है तेरी ओर
औ मेरे प्रभू मेरा हात
कभी न छोड
मैं तेरे चरणों का दास हूँ
कहे मदन गोपाल
कर मेरे प्रभू इतनी कृपा
और दे स्थान अपने
चरणों मैं
मिटा दे जिन्दगी भर की प्यास
बस जग जाए तुझ मं आस !
Labels: तेरी माया हे