Tuesday, April 1, 2008

शिव शिव बोल P

शिव शिव बोल ,
यह बोल बड़े अनमोल !
बिना तोले ही बोल ,
तोलने में समय मत गवां ,
समय गवायेगा तो फिर पीछे पछताएगा   !
समय बीता फिर वापिस नहीं आयगा !
शिव शिव बोल तेरा मन साफ हो जायगा ,
दिल से परदा हटा तो तेरा ह्रदय शुद्ध हो जायगा !
दिल शिव के लायक बन जायगा ,
शिव आयंगे तेरे दिल में निवास करेंगे ,
तेरे पाप का घडा फूट जायगा !
पाप पुंन्य  में बदल जायेगे ,
शिव तुझे देंगे भक्ती और ,
सुबुद्धी दान !
कहे मदन गोपाल शिव की
माया हे अपरम्पार ,
कोई  नही पाया उसका पार
२१-१२-06

Labels: