Thursday, September 3, 2009

पिंजरा P


पिंजरा
सुन भाई पिंजरा पुराना हो गया ,

इस पिंजरे के नौ द्वारे दसवां ठाकुरद्वारा ,

उड़ गया हंस पिंजरा खाली .

बोलन वाला निकल गया ,

सुन भाई पिंजरा ......,

पंछी उड़ गया छोड़ गया जो जोड़ा था ,

रिश्तेदार सब रह गए रोते ,

पंछी उड़ फुर हुआ ,

सुन भाई पिंजरा ......,

कहे मदन गोपाल ,

पंछी उड़ने से पहले ,

प्रभू से लौ लगा ले बन्दे ,

छोड़ दे अपने काले धंदे !

Labels: