Sunday, April 8, 2012

आज का जीवन सूत्र-८-४-२०१२

आज का जीवन सूत्र-८-४-२०१२ 
To SEE MORE POSTINGS(AAJ KA VICHAR) VISIT BLOGS 
मन  तो हाथी है ,इसे नहलाओ ,बाहर जाकर अपने ऊपर फिर मिट्टी डाल लेगा , जैसे समझदार महावत उसे खूंटे से बाँध देता है ,ऐसे ही मनको गुरुचरणों से बाँध लो , गुरु चेताते रहेंगे , सौभाग्य से हमें तो संबुद्ध सदगुरु मिले हैं , जिनका आचरण हमारा आदर्श है ,अब भी समय है , बाँध लो अपने मन को गुरुचरणों  से , बस कल्याण ही कल्याण  है , मंगल ही मंगल होगा !
परम पूज्य सुधांशुजी महाराज