मन के पट P
मन के पट खोल रे तोहे पिया मिलेंगे ,
जीवन यों न बिता रे तोहे प्रभु मिलेंगे !
अन्दर बाहर लगा दे झाडू कर इस मन मन्दिर को साफ रे ,
दीया जला धूप बत्ती जला कर डाल इसको रोशन
और अन्धकार को दूर रे !
चंदन की खटिया बना और फूलों की सेज रे ,
कूडा करकट फ़ेंक बाहर रे !
कहे मदन गोपाल तू याद कर उस प्रभू को बन्दे ,
ताकि आकर रह सके वो यहाँ रे !
२४-३-04
जीवन यों न बिता रे तोहे प्रभु मिलेंगे !
अन्दर बाहर लगा दे झाडू कर इस मन मन्दिर को साफ रे ,
दीया जला धूप बत्ती जला कर डाल इसको रोशन
और अन्धकार को दूर रे !
चंदन की खटिया बना और फूलों की सेज रे ,
कूडा करकट फ़ेंक बाहर रे !
कहे मदन गोपाल तू याद कर उस प्रभू को बन्दे ,
ताकि आकर रह सके वो यहाँ रे !
२४-३-04
Labels: मन के पट