जीवन P
- जीवन प्रभू की अमानत है ,
यह उस की दी हुई नियामत है !
काल का चक्र आयगा ,
और इसको लेकर चला जायगा !
कितने दिन की जिंदगानी है ,
कब खत्म हो जाए यह किसने जानी है !
ज़रा सोच यह प्रभु की महरबानी है ,
करले इस में कुच्छ काम भले ,
ताकि अच्छे कर्मों का फल तेरे साथ चले !
तेरा बेडा पार होजायगा ,
कहे मदन गोपाल अगर इस अमानत को तू संभालेगा ,
प्रभु का गुण गान गायगा ,और उसका एहसान मानेगा !
१३ -०१-०७
Labels: जीवन