Monday, October 8, 2012

गणपति आला रे


गणपति आला रे 


गणपति के आगमन के लिए 
प्रभू ने पानी का छिड़काव किया है 
बिजली कड़का  कर ढोल मंजिले का काम किया है 
भगवान है कितना महरबान 
उसने भक्तों का रखा हे मान 
कहाँ से भक्त पानी ढो ढो कर लाते 
किस से सड़क धुलवाते 
किस से पंखा झलवाते 
उनहोंने भक्तों पर दया की 
और मौसम ठंडा कर दिया 
कहे मदन गोपाल प्रभू जी मेरे 
करे रखना ऐसी ही कृपा मुझ पर भी!


Labels: