Saturday, December 20, 2014

माँ की जगह कोई



अचल रहा जो अपने पथ







  • अचल रहा जो अपने पथ पर लाख मुसीबत आने में,
  • मिली सफलता जग में उसको जीने में मर जाने में!
  • खडा हिमालय् बता रहा हे डरो न आंधी पानी से ,
  • खडे रहो अपने पथ पर सब कठिनाई तुफानों में !

श्री कृष्ण ने कहा है





  • श्री कृष्ण ने कहा है की जीवन एक संघर्ष है, एक चुनोती है ,परीक्षास्थल है ,रणक्षेत्र है -इसका सामना करना होगा ,परीक्षा देनी होगी ,संघर्ष तब तक रहेगा जब तक साँस चलेगा ,इसलिए संघर्ष से भागना नहीं स्थिर होकर उसका साना करना
  • गीता से

जब कभी संकट की



  • जब कभी संकट की बेला हो तो एक बात याद रखना की आप हमेशा अपने आप को अकेला अनुभव करोगे सारथी बनाना उस समय अपने भगवान को ! और किसी को सारथी नहीं बनाना