Wednesday, April 18, 2012

आज का जीवन सूत्र-१७-४-२०१२

आज का जीवन सूत्र-१७-४-२०१२
To SEE MORE POSTINGS(AAJ KA VICHAR) VISIT BLOGS 
विचारों की भीड़ के बीच शान्ति क़ा ध्वज खडा करें ,शान्ति -शान्ति कहें और शान्ति क़ा अहसास करें !
परम पूज्य सुधांशुजी महाराज

उपयोगी बातें

उपयोगी बातें

जीवन हे मिट्टी का सुंदर खिलोना !
जीवन हे कांटों का दुर्लभ बिछोना !
जीवन के सफर में अनेक कष्ट आते !
मिटें कष्ट कैसे यह सदगुरु बताते !

दान न जाने तो धन व्यर्थ हे !
प्रेम न जाने तो संबद्ध व्यर्थ हे !
मर्म न जाने तो कर्म व्यर्थ हे !
धर्म न जाने तो जीवन व्यर्थ हे !

संग्रह करो तो त्याग भी करो !
कमाओ तो उपयोग भी करो !
ज्ञान किया हे तो उपयोग भी करो !
सामर्थ्य हो तो सहयोग भी करो !

बृक्ष की गरिमा फल बांटने में हे !
बादल की गरिमा जल बांट्ने में हे !
भक्ति की गरिमा प्यार बांटने में हे !
व्यक्ति की गरिमा उपहार बांटने में हे !

सफलता

सफलता ============दोहराईय 
विफलता ---------------------मत् दोहराईय 
निरवाह -----------------------छोडिय 
जीना -----------------------सीखीय 
इंतज़ार में भी -----------------मजा लीजिय 
गलती ----------------------- -मत् दोहराईय 
गलती -----------------------मूर्ख दोहराते हैं 





परम पूज्य सुधांशुजी महाराज

गुरु चरण

गुरु  चरण की महिमा 
कथ  कथी न जाय !
मुझ तुच्छ बुद्धि दींन  पर 
सत गुरु होंगे सहाय !!
मदन  गोपाल  गर्ग  


धुल गुरु के चरणों

धुल  गुरु  के चरणों की 
चन्दन और अबील बनी !
जिसने भी मस्तक से लगाईं 
उसकी ही तकदीर बनी !!
मदन गोपाल गर्ग