Saturday, March 24, 2012

आज का विचार - 22/3/12



---------- Forwarded message ----------
From: Praveen Verma


निर्णायक क्षमता अगर आपकी अच्छी है तो निश्चित ही आपका भविष्य उज्जवल होगा।

 

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज

 



आज का जीवन सूत्र-२४-३-२०१२

आज का जीवन सूत्र-२४-३-२०१२ 
To SEE MORE POSTINGS(AAJ KA VICHAR) VISIT BLOGS 
पूरा  ससार द्वन्द्वमय है। हार-जीतमान-अपमानसुख-दुखगर्मी-सर्दी, उन्नति-अवन्न्तिये सब द्वंद है। इसी से ससार बना हुआ है। दोनो तरह के रूपों के बीच जीवन बहता रहता है। इन दोनों के बीच जब सन्तुलन बनने लगता है तो अन्दर शांति आती है।"
 
परम पूज्य सुधांशुजी महाराज