Sunday, August 2, 2009

प्रभू का गुन गान P

  • प्रभू जी तुम्हारा गुन गान कैसे करूँ ,
  • जिन शब्धों से गुन गान होए ,
  • वो शब्द कहाँ से लाऊं !
  • प्रभू जी ,,,,,,,,,,,,,
  • वाणी करना चाहे गुन गान ,
  • मगर मनवा को कैसे ठराउँ ,
  • कहे मदन गोपाल ,
  • प्रभू जी कृपा कर दो ऐसी ,
  • मन से शब्द आएं ऐसे
  • तूमरा गुन गान सदा ही गाऊं !

Labels: