तुम्हारी सेवा मैं लगा रहूँ ,
तुम्हारी सेवा मैं लगा रहूँ ,
उह इच्छा पूरी कर दो,
ओ मेरे पालन हार !
और इच्छाओं को शांत करदो ,
देदो अपने चरणों मैं स्थान !
दिन रात तुम्हारा नाम ,
जपने की रहे इच्छा,
न रहे कोई और ध्यान !
इच्छा है मदन गोपाल की ,
प्रभू मेरे ऐसा दो वरदान ,
कंठ से बस तुम्हारा ही हो ,
गुण गान !
Labels: तुम्हारी सेवा मैं लगा रहूँ