Friday, March 21, 2008

काले धंदे P


अरे बन्दे न कर काले धंदे ,

संभल और छोड़ दे करना काले धंदे !

न बन इतना अंधा जो पड़ जाए गले में फंदा ,

ग़लत काम का अंजाम ग़लत ,

जो भेज देगा तुझ को नरक !

अगर इस आवागमन से चाहता हे बचना ,

कहे मदन गोपाल तो,

शुरू कर दे पुन्य के काम करना !
२२-३-06



Labels:

उसी को कहते हें P


पराई धन जो अपनाए ,
उसे बेईमान कहते हें !
जो दूसरे के दर्द में काम आय ,
उसी को मददगार कहते हें !
कोई सोता हे रात रात भर ,
और कोई जग जग कर ,
प्रभु को याद करता हे ,
उसी को भक्त कहते हें !
कोई मरता हे सो सो कर ,
और कोई जग जग कर ,
और अच्छे काम कर कर !
कहे मदन गोपाल अंत में
वह जाता हे प्रभु के धाम ,
विमान चढ़ कर !
२६-३-04

Labels: