हरी हरी बोल P
- अरे बोलो बोलो हरी हरी बोलो
जीवन में मधुरता घोलो
जिन्दगी है दो पल की
काहे लडाई झगडे का विश घोलो
अरे बोलो बोलो ……॥
जीवन में सत्य वाणी बोलो
और बुरे शब्ध किसि से न बोलो
सब पर दया करो
और अमृत् वाणी बोलो
हे प्रार्थना मदन गोपाल की
हरी हरी बोलो
Labels: हरी हरी बोल