Thursday, November 6, 2014

भगवान् ने


  • भगवान् ने दुनिया में कोई समस्या दी है तो समाधान भी दिया है समय पर ही समाधान होगा ,चिंता करने से कोई लाभ नहीं है !

सोने को धोने



  • सोने को धोने से उसमें निर्मलता नहीं आती ,उसे अग्नि  में तपाना पङता है ,तभी उसका मैल दूर होता है ! इसी प्रकार प्रायश्चित  से अपने अन्दर के गुनाहों को जलाना पङता है ,नया संकल्प करना पङता है तो जीवन में शांति आती है !