आज का जीवन सूत्र-२९-११-२०११---गीता सार -३
आज का जीवन सूत्र-२९-११-२०११
To SEE MORE POSTINGS(AAJ KA VICHAR) VISIT ब्लोग्स
गीता सार -३
परिवर्तन ही संसार क़ा नियम है !जिसे तुम म्रृत्यु समझते हो ,वही तो जीवन है !एक क्षण में तुम करोड़ों के स्वामी बन जाते हो , दूसरे ही क्षण में तुम दरिद्र हो ज़ाते हो ! मेरा-तेरा ,छोटा - बड़ा ,अपना-पराया ,मन से मिटा दो ,फिर सब तुम्हारा है ,तुम सबके 1
परम पूज्य सुधांशुजी महाराज