Sunday, December 14, 2014

विचारशक्ति महान




विचारशक्ति महान हो तो एक साधारण व्यक्ति भी असाधारण बन जाता है।

तुम्हारे दरवाजे पर




तुम्हारे दरवाजे पर कोई मांगने आता हे तो यह मत समज्ञना कि मांगने वाला है ! वह तुम्हे चेतावनी देने आया हे कि कभी होते हुए हमने नहीं दिया था तो आज इस जन्म में हमारे हाथ में कटोरा आ गया , तुम होते हुए जरूर देना , क्योंकि मालिक का पता नहीं , क्या खेल रचता हे ? पता नहीं चलता , कब वह कटोरा बदल देता हे ! मेरे हाथ से तुम्हारे हाथ में , तुम्हारे हाथ से मेरे हाथ में , कही ऍसा न हो कि मेरे हाथ का कटोरा तेरे हाथ में चला जाए !

माया के चक्कर



  • माया के चक्कर में मत पडो - पार नहीं उतर पाओगे ,
  • माया भूका जगत सब ,
  • भक्ती भूका संत ,
  • उन के हाहाकार है,
  • उनके घर बसंत
  • माया ठगनी सब को ठगे ,
  • उतरन न दे पार