Monday, November 14, 2011

आज का जीवन सूत्र-१४-११-२०११

आज का जीवन सूत्र-१४-११-२०११
To SEE MORE POSTINGS(AAJ KA VICHAR) VISIT BLOGS 
परमात्मा सभी में  विराजमान  हैं ! परन्तु हम सब परमात्मा में नहीं इसी लिए दुःखी रहते हैं !
परम पूज्य सुधांशुजी महाराज

: आज का विचार - 11/11/11






यदि हम चाहते है कि हमारा मान रहे तो हमें दूसरों का भी सम्मान जरुर करना चाहिए ।
 
जैसे हमें अपना अपमान बुरा लगता है, ऐसे ही दूसरों को अपना अपमान बुरा लगता है।
 
जो हम अपने लिए चाहते है, वही व्यवहार हम दूसरों के साथ करना शुरु कर दें , इसी का नाम धर्म है।
 
परम पूज्य सुधांशुजी महाराज
 
In order to get respect, we must give respect to others. We hate when someone insults us,
the same way others also hate when they are being insulted. The way we expect others to behave with us,
we should start behaving in the same manner with others, that is RELIGION.

 
Translated by Humble Devotee
Praveen Verma

 
 

आज का विचार - 13/11/11






यदि किसी का प्रिय कार्य कर दिया है तो उसकेसम्बन्ध में मौन रहो और यदि किसी ने तुम्हारा उपकार किया है तो उसे सबके सामने प्रकट करते रहो।

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज

Ifyou do any task which is dear to someone, remain quiet about it. And if someone does something good for you,
 
you must acknowledge that in front of everyone.
 
 
Translated by Humble Devotee
Praveen Verma


 

: आज का विचार -14/11/11






जीवन को पुरुषार्थ से अलंकृत कीजिए। परिश्रमी लोग हमेशा विजयी होते हैं ।

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज


Enhance your life with hard work. Hard working people are always successful.


 
Translated by Humble Devotee
Praveen Verma