प्रभु जी तुम बिन कोन P
प्रभु जी तुम बिन कोन हमार ,
तूं ही हम सब की पालनहार
प्रभु जी तुम ..........!
प्रभु जी किस पर जाकर लगाऊं
में गुहार ,
दान पुन्य कुच्छ किय नहीं ,
पापों का लगाया अम्बार ,
प्रभु जी तुम .........!
अखियाँ दरसन को तरस गई ,
आयेगी कब हमारी बार ,
प्रभु जी तुम बिन ........!
भाव सागर से पार लगा दो ,
हमारी नय्या के खेवन हार ,
प्रभु जी तुम बिन ......!
प्रार्थना हे मदन गोपाल की ,
पापों को हमारे ध्यान न रखना ,
सिर चरणों में रख लेने देना ,
प्रभु जी तुम बिन ........!
२१-२-08
तूं ही हम सब की पालनहार
प्रभु जी तुम ..........!
प्रभु जी किस पर जाकर लगाऊं
में गुहार ,
दान पुन्य कुच्छ किय नहीं ,
पापों का लगाया अम्बार ,
प्रभु जी तुम .........!
अखियाँ दरसन को तरस गई ,
आयेगी कब हमारी बार ,
प्रभु जी तुम बिन ........!
भाव सागर से पार लगा दो ,
हमारी नय्या के खेवन हार ,
प्रभु जी तुम बिन ......!
प्रार्थना हे मदन गोपाल की ,
पापों को हमारे ध्यान न रखना ,
सिर चरणों में रख लेने देना ,
प्रभु जी तुम बिन ........!
२१-२-08
Labels: प्रभु जी तुम बिन कोन