Monday, October 22, 2007

भगवान् P

तुम भगवान हो में भक्त ,
यह जो नाता है टूटे न कभी !
भक्ती का रंग न फीका पड़े ,
यही है चरणों में तुम्हारे प्रभू बिनती !!
रहे तुम संग हमेशा प्रीती,
यह ही है मेरी जिन्दगी की नीति !
जहाँ भी जाऊँ तुम्हें पास पाऊं ,
एक पल भी न भूलूं ,
तुम्हारे चरणों को कस के पकड़ लूँ
!
अपने आंसू के गंगाजल से ,
चरणों को पखारुं,!!
आप के दर्शन होते ही भूल जाऊँ भूक प्यास ,!
कहे मदन गोपाल लगी रहे तुम में ही मेरी आस !!
1-3-2004

Labels:

ऊठो P


ऊठो सो कर क्या करते हो ,
जागो और भगवान को याद करो !
एक दिन तो सब को सोना है ,
लंबे पैर पसार !!
वह दिन आए इस के पहले ,
कर तू अपना उद्धार !
कर ले भजन पूजन दिन रात ,
मनाले उसको जिस ने दिया हे जीवन !!
ताकि बेकार न जाए तेरा यह जीवन ,
बनाले अपना जीवन आनंद सुखकारी !
नहीं तो यह बन जायगा अति दुखहारी,
न कर प्रेम प्रीत संग नारी !!
कहे मदन गोपाल न बीत जाए इसी मेनुमरिया सारी !!!
१२-२-२००६

Labels: