ऊठो P
ऊठो सो कर क्या करते हो ,
जागो और भगवान को याद करो !
एक दिन तो सब को सोना है ,
लंबे पैर पसार !!
वह दिन आए इस के पहले ,
कर तू अपना उद्धार !
कर ले भजन पूजन दिन रात ,
मनाले उसको जिस ने दिया हे जीवन !!
ताकि बेकार न जाए तेरा यह जीवन ,
बनाले अपना जीवन आनंद सुखकारी !
नहीं तो यह बन जायगा अति दुखहारी,
न कर प्रेम प्रीत संग नारी !!
कहे मदन गोपाल न बीत जाए इसी मेनुमरिया सारी !!!
१२-२-२००६
जागो और भगवान को याद करो !
एक दिन तो सब को सोना है ,
लंबे पैर पसार !!
वह दिन आए इस के पहले ,
कर तू अपना उद्धार !
कर ले भजन पूजन दिन रात ,
मनाले उसको जिस ने दिया हे जीवन !!
ताकि बेकार न जाए तेरा यह जीवन ,
बनाले अपना जीवन आनंद सुखकारी !
नहीं तो यह बन जायगा अति दुखहारी,
न कर प्रेम प्रीत संग नारी !!
कहे मदन गोपाल न बीत जाए इसी मेनुमरिया सारी !!!
१२-२-२००६
Labels: ऊठो
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home