इतनी क्रपा कर दो P
है भोले नाथ इतनी कृपा कर दो ,
मेरे ऊपर अपनी प्रेम की वर्षा कर दो !
प्रभू मेरा दिल अपने प्यार से भर दो ,
में प्यासा हूँ आपकी करुणा का ,
अपनी करुणा से मेरा दिल भर दो !
मुझ पर इतनी कृपा कर दो ,
मुझ को भिक्षा इतनी देदो ,
अपने चरणों में जगह दे दो,
और माँ बाप का प्यार दे दो !
में रोज लूँ नाम तुम्हारा ,
इतनी भक्ती का वरदान दे दो !
कहे मदन गोपाल में बच्चा हूँ तेरा ,
मेरे सब पाप क्षमा कर दो ,
प्रभु इतनी कृपा कर दो !
२७-३-०४
मेरे ऊपर अपनी प्रेम की वर्षा कर दो !
प्रभू मेरा दिल अपने प्यार से भर दो ,
में प्यासा हूँ आपकी करुणा का ,
अपनी करुणा से मेरा दिल भर दो !
मुझ पर इतनी कृपा कर दो ,
मुझ को भिक्षा इतनी देदो ,
अपने चरणों में जगह दे दो,
और माँ बाप का प्यार दे दो !
में रोज लूँ नाम तुम्हारा ,
इतनी भक्ती का वरदान दे दो !
कहे मदन गोपाल में बच्चा हूँ तेरा ,
मेरे सब पाप क्षमा कर दो ,
प्रभु इतनी कृपा कर दो !
२७-३-०४
Labels: इतनी क्रपा कर दो