Thursday, November 1, 2007

प्रभु मेरे सब कुछ हो P

है प्रभु तुम मेरे सखा हो ,
माता हो पिता हो ,
और नाथ हो ,
प्रभु मेरा कोई सहारा नहीं ,
तुम ही एक मेरा सहारा हो ,
मेरे रखवाले हो ,
है प्रभु अगर में आपको ,
भूल भी जाऊं तो ,
कर्पा करना एसी ,
मुझे न भुलाना कभी ,
हे प्रभु मेरे मन मन्दिर में आओ ,
और उस में उजाला कर दो ,
हे प्रभु तुम मुझे प्राणों से भी ज्यादा प्यारे हो ,
कहे मदन गोपाल हे प्रभु तुम को
मेरा बारं बार प्रणाम
२०-३-२००६

Labels:

शक्ति दो P

हे प्रभु मुझे शक्ति दो ,
हे प्रभु मुझे भक्ति दो !
हे प्रभु मुझे प्रेम दो !
मुझे कुच्छ और नहीं चाहिए ,
अपने चरणों में जगह दो !
दिन रात लूँ तुम्हारा नाम ,
दिन हो या रात अंधियारा ,
गर्मी हो या सर्दी ,
रहूँगा जैसे तेरी मर्जी !
न कभी शिक़ायत करूंगा ,
न अपना दुखडा रोउंगा !
हाँ अगर तुने अपने से अलग किया ,
तो बिलख बिलख कर रोउंगा !
कहे मदन गोपाल तेरे चरणों से
अपना सिर नहीं हटाउंगा !

२३-३-2004

Labels: