प्रभु मेरे सब कुछ हो P
है प्रभु तुम मेरे सखा हो ,
माता हो पिता हो ,
और नाथ हो ,
प्रभु मेरा कोई सहारा नहीं ,
तुम ही एक मेरा सहारा हो ,
मेरे रखवाले हो ,
है प्रभु अगर में आपको ,
भूल भी जाऊं तो ,
कर्पा करना एसी ,
मुझे न भुलाना कभी ,
हे प्रभु मेरे मन मन्दिर में आओ ,
और उस में उजाला कर दो ,
हे प्रभु तुम मुझे प्राणों से भी ज्यादा प्यारे हो ,
कहे मदन गोपाल हे प्रभु तुम को
मेरा बारं बार प्रणाम
२०-३-२००६
माता हो पिता हो ,
और नाथ हो ,
प्रभु मेरा कोई सहारा नहीं ,
तुम ही एक मेरा सहारा हो ,
मेरे रखवाले हो ,
है प्रभु अगर में आपको ,
भूल भी जाऊं तो ,
कर्पा करना एसी ,
मुझे न भुलाना कभी ,
हे प्रभु मेरे मन मन्दिर में आओ ,
और उस में उजाला कर दो ,
हे प्रभु तुम मुझे प्राणों से भी ज्यादा प्यारे हो ,
कहे मदन गोपाल हे प्रभु तुम को
मेरा बारं बार प्रणाम
२०-३-२००६
Labels: प्रभु मेरे सब कुछ हो