शंकर कैसे न मिले ,अन्दर की आवाज P
शंकर कैसे न मिले --शंकर कैसे न मिले
जो श्रधा से उसकी पूजा करे
शंकर कैसे न मिले
दिन रात जो शिव शिव जपे ,
उसे शंकर कैसे न मिले
हर समय ॐ नम: शिवाय :का जाप करे
उसे शंकर कैसे न मिले
शंकर का जाप ऐसे करे -शंकर का ध्यान ऐसे करे
कि ख़ुद खो जाए
कहे मदन गोपाल फिर शंकर कैसे न मिले
१-१२-२००५
अन्दर की आवाज
तेरे अन्दर की आवाज क्या बोले ,
शिव ! शिव ! शिव !
तू आंखों से क्या देखे ,
शिव ! शिव ! शिव !
तू जिभा से क्या बोले ,
शिव ! शिव ! शिव !
शिव करेंगे तेरा उद्धार ,
तू बोले जा शिव !शिव ! शिव !
हवा से आए आवाज
शिव ! शिव ! शिव !
तेरे कानों में गूँजे शिव ! शिव १शिव् !
तू ऐसा हो मगन निहारता रहे गगन,
कहे मदन गोपाल तुझे दिखेंगे शिव !शिव !शिव
१-१-२००५
Labels: अन्दर की आवाज, शंकर कैसे न मिले