Sunday, August 28, 2011

Fwd: [GURUVANNI] Madan Gopal Garga: महंगाई और भ्रष्टाचार



---------- Forwarded message ----------
From: Madan Gopal Garga <mggarga@gmail.com>
Date: 2011/8/28
Subject: [GURUVANNI] Madan Gopal Garga: महंगाई और भ्रष्टाचार
To: mggarga@gmail.com


Madan Gopal Garga: महंगाई और भ्रष्टाचार: भारत मैं भ्रष्टाचारी रावण , बाहर लक्ष्मी कैद है , घर मैं हर गृहणी महंगाई से त्रस्त है, भारत की सरकार अपनी ही धुन मैं मस्त है, ग़रीब को खाना ...

--
Posted By Madan Gopal Garga to GURUVANNI at 8/28/2011 04:24:00 PM

महंगाई और भ्रष्टाचार

भारत मैं भ्रष्टाचारी रावण ,
बाहर लक्ष्मी कैद है ,
घर मैं हर गृहणी महंगाई से त्रस्त है,
भारत की सरकार अपनी ही धुन मैं मस्त है,
ग़रीब को खाना नहीं मिलता ,
उधर मंत्रियों ,विधायकों ,सांसदों की हर चीज मुफ्त है,
जनता के पैसों पर भ्रष्टाचारियों की लूट है,
सांसदों की तन्खा का बिल जल्दी पास होता है
और जन लोकपाल बिल मैं देर है,
कब मरेगा यह भ्रष्टाचारी रावण,
और होगी कब महँगाई ख़त्म ,
कब आयेगा जिन जो देगा जादू की छडी ,
जिस  से प्रधान मंत्री जी ले सकें ,
अपने फैसले और घुमा कर ,
 कर सकें भ्रष्टाचार और महँगाई ख़त्म,
है प्रार्थना मदन गोपाल की सरकार से,
दूर करो महँगाई और भ्रष्टाचार भारत से ख़त्म!

Labels:

आज का जीवन सूत्र-२८-८-२०११

आज का जीवन सूत्र-२८ -८-२०११
TO SEE MORE POSTINGS VISIT BLOGS 
जो बीत गया उस को याद करके दुःखी नत ह़ोओं


पूज्य सुधांशुजी महाराज

आज का विचार -28/8/11






कोई तुम्हें महान से महान हाथ भी बड़ा नहीं बना सकता उसके लिए तुम्हे स्वंय ही प्रयास करना होगा।

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज



Even the greatest person cannot make you great; you need to make an effort to make yourself great.


 
Translated by Humble Devotee
Praveen Verma