Wednesday, July 30, 2014

"भगवान को पाने





"भगवान को पाने के लिये मन में केवल भगवान को बिठाइये। संसार मै रहिये, किन्तु संसार को मन में मत बसा लीजिये। 

परमात्मा का नूर चारों ओर बरस रहा है, फूलों में , नदियों में , तितलियों के रंगबिरंगे पंखों में । समस्त सृष्टि उसकी सुन्दर रचना है।

इसे पर्यटक बन कर भोगो।"

 

परम पूज्य सुधाँशुजी महाराज