जिग्यासा और समाधान धन आता हे और चला जाता है
जिग्यासा और समाधान
प्रशन :-
हम प्रयास बहुत करते हैं लेकिन कमाई मैं बरकत नहीं होती है !धन आता हे और चला जाता है ! कारण समझ में नहीं आता !कृपया मार्गदर्शन करें !
गुरुदेव :-
पुराणों में वर्णन आता हे कि किन -किन कारणों से लक्ष्मी ऐक द्वार से आकर दूसरे से निकल जाती है !पुराणों मैं कहते हें कि जिस घर में कलह-कलेश हो ,महिला अपने नैनो से आंसू बहाती रहें और पुरुश अपना रोब दिखाते रहें ! घर की व्यवस्था ठीक न हो , घर में वस्त्र मैले हों ,वाणी मैली हो ,और वस्तुएँ बिखरी पडी हों ,बच्चे बडों का सम्मान न करें ,और संसार के मालिक का नाम न लिया जाता हो , अपने हातों से पवित्र सेवा कार्य न होता हो ,उस घर मैं लक्ष्मी का बास नहीं होता ! अपने अधिक परिश्रम से अगर कोई लक्ष्मी घर मैं ले भी आए तो वहां बरकत नहीं होती !