बिजली P
- बिजली कैसे कड़कती है ,
- क्या तुम बतलाओगे ,
- यह है प्रभू की कारीगरी ,
- तुन क्या समझाओगे ,
- कड़क के साथ होती है ऐसी रोशनी ,
- की जैसे पूनम के चाँद की हो चांदनी ,
- कड़क के साथ जब गिरती है बिजली ,
- मचा देती है सब के दिलों में खलबली ,
- मदन गोपाल की है यह विनती ,
- प्रभू सब पर कृपा करना ,
- और न गिराना किसी के ऊपर बिजली !
Labels: बिजली
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home