Tuesday, September 3, 2013

आपके जन्म दिन के अवसर पर

आदरणीय गुरुवर एंव गुरुमाता के

चरणों में कोटि कोटि प्रणाम,

गुरुवर आपके  जन्म दिन के शुभ अवसर पर हमारी

तरफ से 1100/-की तुच्छ भेंट स्वीकार करने की कृपा

करें!

आपके जन्म दिन के  अवसर पर

1]अध्यातमिक प्रश्नोत्तरी

2]हृदय की पुकार

3]गुरु गीता

4]दोहे

5]बौध कथाओं का दूसरा भाग

भेज रहा हूं ! गुरुवर में खुद आकर आपकें  चरणों में अर्पित करता परन्तु

उम्र(78चालू) की वजह से और पत्नी को अकेला छोड कर नहीं आसका आशा हे क्षमा करेंगें !

भगवान से प्रार्थना हे कि हमारी उम्र भी आपको लग जाए!

आपके शुभ आशीर्वाद आशीष के प्रार्थी,

मदन गोपाल गर्ग एव राज गर्ग

2/13,प्रेमज्योति,रामबाग,

लेन 5,कल्याण ()

421301-थाने-महाराष्ट्रा

ता:28-4-2010

mob -9819101127

email:mggarga@gmail.com

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home