करतार P
तेरे चरणों से है प्यार ,
तेरे भजनों से प्यार ,
ओ मेरे करतार !
तो ही है मेरे जीवन का आधार ,
मुझ को देदे अपना प्यार ,
ओ मेरे दीनदयाल !
में तेरे चरणों में शीश नवाउंगा ,
कभी न तुझे भुलाउंगा ,
में तेरे दर से नहीं जाऊँगा !
अपने मन मंदिर में तुझे बिठउंगा,
और कहीं न जाऊँगा तेरे पास ही आऊँगा
अच्छे काम करूंगा और तुम को रिझाउंगा ,
गर तू रूठेगा कहे मदन गोपाल में तुम को मनाउंगा !
१५-३-२००४
तेरे भजनों से प्यार ,
ओ मेरे करतार !
तो ही है मेरे जीवन का आधार ,
मुझ को देदे अपना प्यार ,
ओ मेरे दीनदयाल !
में तेरे चरणों में शीश नवाउंगा ,
कभी न तुझे भुलाउंगा ,
में तेरे दर से नहीं जाऊँगा !
अपने मन मंदिर में तुझे बिठउंगा,
और कहीं न जाऊँगा तेरे पास ही आऊँगा
अच्छे काम करूंगा और तुम को रिझाउंगा ,
गर तू रूठेगा कहे मदन गोपाल में तुम को मनाउंगा !
१५-३-२००४
Labels: करतार
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home